20 मिनट मे गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय

Saturday 12 September 2015

कायाकल्प योग - भृंगराज और काले तिल -सर्व रोग दूर करे | Rejuvenating yoga to relieve disease, योग से शरीर का कायाकल्प संभव

कायाकल्प योग - भृंगराज और काले तिल:

बुढ़ापे की आई सभी तरह की कमजोरी को दूर करता है ये योग 

भृंगराज और काले तिल 250-250 ग्राम आवला 125 ग्राम लें। 
सबको अलग अलग पीस छान कर 500ग्राम पुराना गुड अथवा शक्कर मिला कर प्रात 2 टेबल स्पून यानि 12 ग्राम सेवन करें। ( शुगर रोग वाले शक्कर नहीं मिलाये )
सर्व रोग दूर होते हैं। 
अगर एक वर्ष खाएं तो अँधा देखने गूंगा बोलने और बहरा सुन ने लग जाता है। सफेद बाल काले हो जाते हैं। जिस के दांत गिर गये हैं फिर से आ जाते हैं। आयु दीर्घ होती है। बल बुद्धि वीर्य बढ़ता है। 
इसको दूध के साथ लेना है ..पानी के साथ भी ले सकते है |
इसके सेवन काल में यद्यपि दुग्धपान का विधान है पर जिन्होंने इसका सेवन किया उन्होंने दूध भात लिया था। 
इस प्रयोग से झुर्रियां मिट जाती है। 
केश जङ से काले निकलते हैं। 
श्रवण शक्ति बढती है वाणी विकार दूर होते हैं। स्मरणशक्ति अद्भुत हो जाती है। 
नेत्र विकार दूर हो कर नेत्रज्योति बढ़ जाती है। 
एक महीने के बाद लाभ होने लगता है। 
सभी प्रकार के उदरमय रोग ठीक हो जाते हैं। 
तीन महीने में वाणी मधुर हो जाती है। स्मरणशक्ति बढ़ जाती है। शारीरिक पीड़ा जोड़ों का दर्द अनिद्रा और चिडचिडापन मिट जाता है।
हर घटक द्रव्य शुद्ध और ताजा ही लें और इस सरल योग का लाभ उठायें।
कोई भी व्यक्ति ले सकता है |

0 comments:

Post a Comment