20 मिनट मे गोरी त्वचा पाने के घरेलू उपाय

Sunday, 13 September 2015

10 सिंपल ग्रूमिंग टिप्‍स जो बना दे आपको स्‍मार्ट और हैंडसम, 10 Simple Beauty Tips Make a smart and handsome

Beauty Tips Hindi | Hair care Tips Hindi | Makeup Tips Hindi

किस पुरूष को अच्‍छा नहीं लगेगा कि वह आकर्षक दिखे। पर इसके लिये जतन करने पड़ते हैं। आपको कई चीजों को दैनिक रूप से करना होता है ताकि आपके चेहरे और शरीर पर निखार आ सकें और हर कोई पूछे कि, जनाब, आपकी खूबसूरती का राज क्‍या है।
हैंडसम और गुड लुकिंग लड़के, आज कल हर किसी की नज़रों में पहले आते हैं। इसलिये बस कुछ बातों को ध्‍यान में रखें। सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए हम आपको कुछ विशेष टिप्‍स बता रहे हैं:
1) जीन्‍स का क्रेज और लुक:
जीन्‍स का फैशन कभी आउट नहीं होता है, खासकर स्‍लीमर जीन्‍स का। इन्‍हे पहनने से बॉडी का ब्‍लड़ सर्कुलेशन नहीं रूकता है और आप पर हमेशा फबती भी है। बस आपको अपनी उम्र के हिसाब से सही रंगों का चयन करना होगा। डेनिम जीन्‍स हमेशा सही रहती है। अपनी बार्डरोब में उसे जरूर शामिल करें।


2) बड़ी हुई आईब्रो को करें हल्‍का:
एकदम से सपाट न रहें, हल्‍की बड़ी हुई आईब्रो को ट्रिम कर लें।
3) दाड़ी नहीं है तो ना रखें:
चेहरे पर कुछ जगह दाढ़ी और कुछ जगह खाली हिस्‍सा, बिल्‍कुल भी अच्‍छा नहीं दिखता। दाढ़ी के साथ एक्‍सपेरिमेंट ना करें और हमेशा क्‍लीन शेव बने रहें।
4 ) ओल्‍ड स्‍पाइस, एक्‍स डिओ से कहीं ज्‍यादा बेहतर
इस में ऐसी महक आती है जो आपकी महिला मित्रों को आकर्षित कर सकती है। आपको एक्‍स डिओ छोड़ कर ओल्‍ड स्‍पाइस लगाना चाहिये क्‍योंकि यह आपको मर्दाना बनाता है।
5) नाक के बाल काट लें:
पुरूषों की नाक के बाल बहुत ज्‍यादा बढ़ते हैं। ऐसे में डेट पर जाने से पहले नाक के बाल काट लें। इससे सामने वाले को आप से घिन नहीं आएगी।

6) गर्दन के बाल हटा लें:
जब शेव करें तो संभाल कर गर्दन के बाल भी ट्रिम कर लें। ये शर्ट पहनने पर बहुत भद्दे दिखते है।
7) पीठ के दाने:
कई पुरूषों को पीठ में छोटे-छोटे पस भरे दाने होते हैं, इनका उपचार करें। सही साबुन का इस्‍तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर डर्मेटोलॉजिस्‍ट से सम्‍पर्क करें।

8) रूखी-सूखी दाढ़ी को ट्रिम करें:
दाड़ी को बढ़ने न दें, अगर आप रखना ही चाहते हैं तो ट्रिम कर लें। ड्राई होने पर भी दाड़ी को ट्रिम करें।

9) चेहरे पर साबुन न लगाएं:
चेहरे पर साबुन लगाने से नमी चली जाती है। फेशवॉश का इस्‍तेमाल करें। इससे चेहरा मॉश्‍चराइज रहेगा।

10) मुंहासों का इलाज करें:
चेहरे पर मुंहासें होने पर उनका उपचार करें। उन्‍हे फोड़ें नहीं और न ही उन पर साबुन लगाएं। कोई एंटीसेप्टिक क्रीम लगा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment