गर्दन को नींबू से रगड़कर साफ करके गर्दन पर दूध मल लें इससे गर्दन कुछ ही दिनों में सुंदर दिखने लगती है।
नारियल के हल्के गर्म तेल में नींबू को निचोड़कर शरीर पर मालिश कर लें। इससे शरीर में जितनी तेल की कमी होती है वे पूरी हो जाती हैं और मांसपेशियों में कसावट आ जाती है।
त्वचा के रोगों का मुख्य कारण है हमारे पेट की गर्मी इसलिये हमें पेट की गर्मी को ठीक रखने के लिए खाने में नींबू और प्याज का ज्यादा उपयोग करना चाहिए।
तुलसी के पत्तों के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाईयां (चेहरे पर काली सी छाया पड़ जाना), मुंहासे और काले धब्बे (निशान) ठीक हो जाते हैं।
चेहरे पर काली झाईयां हो तो सुबह पोदीने को पीसकर और निचोड़कर उसका रस चेहरे पर लगाकर आधे घंटे तक लगा रहने दें। शाम को तुलसी के पत्तों को पीसकर चेहरे पर लेप कर ले और आधा घंटे तक लगा रहने दें। और इसके बाद पानी से धो लें। 3 महीने तक लगातार ऐसा करने से चेहरे की झाईयां मिटकर चेहरा साफ हो जाता है।
0 comments:
Post a Comment