Pimpalgaon left more than 1 day to get rid follow these tips:
सुंदर दिखना और दूसरों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनना यकीन मानिए हर लड़की का सपना होता है। लड़कियां हर समय खुद को दूसरों की तुलना में ज्यादा खूबसूरत देखना चाहती हैं साथ ही उनकी चाहत यह भी है कि लोग उन्हें देखकर हमेशा ब्यूटीफुल ही कहें, लेकिन युवावस्था में आते-आते लड़कियों के शरीर में हार्मोनल परिवर्तन होने लगते हैं जिसका सीधा असर उनके चेहरे पर पड़ता है। पिंपल चेहरे की रौनक घटा देते हैं। ऐसे में हमारे चेहरे को खास देखभाल की जरूरत होती है। जब आप देखती हैं कि आपके चेहरे पर एक छोटा सा पिंपल हो गया है तो आपका सारा मूड खराब हो जाता है। चेहरे के पिंपल को जाने में कोई 4-5 दिन लगते हैं, और जब यह जाते हैं तो चहरे पर एक निशान छोड़ जाते हैं। क्या आपने कभी पिंपल को एक दिन में हटाने की सोची है? आप सोंच रही होंगी कि यह कैसे मुमकिन है। लेकिन ऐसा आइस क्यूब के इस्तेमाल से मुमकिन है। जानिए कैसे खत्म करे पिंपल को।
यूं पाएं पिंपल से छुटकारा
सबसे पहले अपने चेहरे को गरम पानी और फेस वॉश से धो लें। पिंपल वाले चेहरे पर कभी भी स्क्रब का प्रयोग ना करें वरना पिंपल का पस पूरे चेहरे पर फैल जाएगा। जिससे और भी अधिक पिंपल होने की संभावना हो सकती है। इसके बाद मुल्तानी मिट्टी को चंदन पाउडर और नींबू के रस के साथ मिलाएं। इस फेस पैक को 5 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगाएं। यह फेस पैक ऑयली स्किन वालों के लिये बहुत ही अच्छा है। पांच मिनट के बाद फ्रिज में से आइस क्यूब निकालें और अपने पिंपल पर मसाज करना शुरु कर दें। इसको लगातार रगडती रहें भले ही आपकी त्वचा सुन्न पड़ जाए। इसी तरह से दो आइस क्यूब्स अपने चेहरे पर घिस डालिये। इसकी ठंडक पिंपल की लालिमा और सूजन को दबा देगी और आपका पिंपल एक ही दिन में गायब हो जाएगा। अपने चेहरे से पानी को पोंछने के लिये एक साफ कपड़े का प्रयोग करें। आइस क्यूब रगड़ते वक्त अगर कोई पस पिंपल से निकल भी आए तो उसे तुरंत का तुरंत ही पोछ डालें। अब शीशे में देखिये कि क्या आपको पिंपल का साइज हल्का हो गया है या नहीं। चेहरे पर दुबारा पिंपल ना आए इसके लिये खूब सारा पानी पीजिये और हाइड्रेट रहिये। कई लोगो को यह पता नहीं होता है कि पिंपल आने का कारण डिहाइड्रेशन भी होता है। जिन लोगो को कैफीन या कॉफी ज्यादा पीने का शौक है, उनको इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल लगाना चाहिये। क्योंकिन इससे डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा होती है और पिंपल आते हैं।
0 comments:
Post a Comment